बरेली में पुलिस मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश इफ्तिखार उर्फ सोल्जर ढेर, साथी फरार.


बरेली में पुलिस मुठभेड़: एक लाख का इनामी बदमाश इफ्तिखार उर्फ सोल्जर ढेर, साथी फरार
बरेली में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार तड़के बड़ी मुठभेड़ को अंजाम दिया। भोजापुरा थाना क्षेत्र के नैनीताल हाईवे स्थित बिलवा कृषि फार्म के पास हुई इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इफ्तिखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान मारा गया। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल राहुल को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, इफ्तिखार उर्फ शैतान पर 19 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में शामिल था। साल 2024 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार तड़के बिलवा कृषि फार्म के पास बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब पुलिस और एसओजी की टीम ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इफ्तिखार को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बिना नंबर की बाइक, एक पिस्टल, 17 कारतूस और नकदी बरामद की गई है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इफ्तिखार पर सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या और डकैती के चार मामले शामिल हैं। वह पहले भी 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश रह चुका है और आठ साल तक पुलिस कस्टडी से फरार रहा था। पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।