कानपुर के मिश्री बाजार में दो स्कूटी में विस्फोट, 10 से ज्यादा लोग घायल.


कानपुर। बुधवार शाम यूपी के कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर दो स्कूटियों में विस्फोट हो गया। इस घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से करीब 50 प्रतिशत झुलसे आठ लोग अस्पताल पहुंचे हैं। विस्फोट से आसपास कई घरों के शीशे टूट गए और कई दीवारों पर दरारें पड़ गईं।
पुलिस कहना है कि विस्फोट दो स्कूटियों में हुआ। फिलहाल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय खुफिया इकाई जांच में जुट गई है। कुछ दूरी पर ही कोतवाली और मरकज मस्जिद है। पास में ही बड़ी संख्या में पटाखों की फुटकर दुकानें भी लगती हैं। बताया जाता है कि मिश्री बाजार मोड़ से गली में घुसते ही अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान है। वहां सामने खड़ी गाड़ियों के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ। लोग घरों से बाहर भागे। कुछ देर बाद स्थानीय दुकानदारों ने अब्दुल की दुकान के बाहर खड़ी दो स्कूटियों के परखच्चे उड़े देखे।
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में यही सामने आया है कि धमाका स्कूटियों में विस्फोट के चलते हुआ। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने संभावना जताई है कि विस्फोट स्कूटी की बैटरी में भी हो सकता है। हालांकि कुछ स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी। बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिंक टीम और डाग स्क्वाड मौके पर जांच में जुटी हैं।जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जिसमें एक महिला समेत कुल 8 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है, और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है। हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।