पीएम मोदी ने गाजा शांति समझौते के पहले चरण का किया स्वागत.


पीएम मोदी ने गाजा शांति समझौते के पहले चरण का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर हुए गाजा शांति समझौते के पहले चरण का स्वागत किया है।
पीएम मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा,हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है।”
उन्होंने कहा,हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाए जाने से उन्हें राहत मिलेगी और यह स्थायी शांति स्थापित करने में मददगार साबित होगी।