बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी — एआई के गलत इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई.


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी — एआई के गलत इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, और सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने प्रचार-प्रसार में एआई के दुरुपयोग को लेकर सभी दलों को सख्त चेतावनी दी है।
आयोग ने अपने बयान में कहा है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार एआई का गलत इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो, ऑडियो या झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करे। यदि कोई दल प्रचार के लिए एआई-जनरेटेड सामग्री (जैसे वीडियो, ऑडियो या इमेज) का उपयोग करता है, तो उसे स्पष्ट रूप से “एआई-जनरेटेड”, “डिजिटल रूप से संवर्धित” या “सिंथेटिक कंटेंट” के रूप में चिह्नित करना अनिवार्य होगा।
आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी दल चुनावी माहौल को भड़काने या मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश न कर सके। यदि एआई टूल्स का उपयोग कर फर्जी या भ्रामक जानकारी फैलाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा कि यह कदम चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग ने एआई के दुरुपयोग को लेकर चेतावनी जारी की हो। लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयोग ने इस विषय पर दिशा-निर्देश जारी किए थे।