गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई — चचेरे भाई और असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग गिरफ्तार.


गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई — चचेरे भाई और असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग गिरफ्तार
प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जुबीन गर्ग के चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा के अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि संदीपन सिंगापुर में उस नौका पर मौजूद थे, जहां जुबीन गर्ग का निधन हुआ था।
सीआईडी की ओर से की गई कई दौर की पूछताछ के बाद संदीपन गर्ग को हिरासत में लिया गया। इससे पहले भी दिवंगत गायक के कई करीबी सहयोगियों से पूछताछ की जा चुकी है।
अब तक इस मामले में एसआईटी/सीआईडी ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायक अमृतप्रभा महंत शामिल हैं।
जांच एजेंसियां अब इस बात की तहकीकात कर रही हैं कि जुबीन गर्ग की मौत दुर्घटनावश हुई थी या इसके पीछे कोई साजिश थी।