फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: स्कार्पियो खंदक में गिरी, चार लोगों की डूबने से मौत.


फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: स्कार्पियो खंदक में गिरी, चार लोगों की डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब शादी समारोह से लौट रही एक स्कार्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर बड़ौरी ओवरब्रिज के पास पानी से भरे गहरे खंदक में जा गिरी।
सूत्रों के मुताबिक, कार में प्रयागराज के खुल्दाबाद सब्जी मंडी क्षेत्र के नौ लोग सवार थे, जो कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
वापसी के दौरान स्कार्पियो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर खंदक में जा गिरा। कार में पानी भर जाने के कारण चार लोगों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।