राजा रघुवंशी हत्याकांड : शिलांग पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम के रतलाम स्थित ससुराल में भी की सर्चिंग.


इंदौर। शिलांग में हुई राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने आज प्रोपर्टी ब्रोकर और कान्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल की भी तलाशी ली। वहां से एक बैग जब्त होने की बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें सोनम का लैपटॉप है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही शिलांग पुलिस शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर आई थी। रविवार को शिलांग पुलिस दोपहर में रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी में पहुंची थी। यहां जेम्स का ससुराल है। मकान म्यूचल फंड का काम करने वाले उसके ससुर मनोज गुप्ता का है। बताया जाता है कि पिछले 10 से 15 दिन से इस घर पर ताला लगा हुआ था। करीब 1 घंटे तलाशी के बाद शिलांग पुलिस शिलोम को लेकर इंदौर रवाना हो गई
घर पर कल हुई थी सर्चिंग
शिलांग एसआईटी की टीम शनिवार को फिर इंदौर पहुंची थी। देर रात टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर महालक्ष्मी नगर स्थित ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर की तलाशी ली थी। करीब आधे घंटे तक चली सर्चिंग में अफसरों ने कई दस्तावेजों की पड़ताल की। दरअसल, शिलॉन्ग पुलिस को आशंका है कि सोनम के काले बैग से गायब गहने शिलोम ने ही छिपाए हैं।