राजा रघुवंशी हत्याकांड : प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम की ससुराल से जब्त बैग से मिला सोनम का लैपटॉप, सिलोम की पत्नी ने लोकेंद्र तोमर पर लगाए आरोप.


इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की एसआईटी इंदौर में है। इस दौरान उसने प्रापर्टी ब्रोकर और कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर और रतलाम स्थित ससुराल की तलाशी ली थी। रतलाम से मिले बैग से सोनम का लैपटॉप, गहने और पेनड्राइव जब्त किए गए हैं। शिलांग पुलिस अब इस लैपटॉप की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि राजा और सोनम के हनीमून ट्रिप पर शिलॉन्ग जाने के टिकट इसी लैपटॉप से बुक किए गए थे। इसकी ब्राउजर हिस्ट्री भी डिलीट है। सोनम ने राजा की हत्या के लिए शिलांग के अलावा कुछ और शहरों को भी चिह्नित किया था। यह सब लैपटॉप की सर्च हिस्ट्री से हटाया गया। लैपटॉप में कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल डेटा भी है। सोमवार को क्राइम ब्रांच ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन को बुलाया था। उन्होंने क्राइम ब्रांच को बताया कि सोनम को करीब 15 लाख के गहने दिए थे। विपिन ने बताया कि कुछ जेवरों की शिनाख्त हुई है।
शिलोम की पत्नी ने तोमर पर लगाए आरोप
इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की पत्नी से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर पर अपने पति को धमकी देने और दबाव डालने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि कमरे से सोनम का बैग हटाने के लिए उसी ने मेरे पति पर दबाव डालते हुए धमकाया था। इतना ही नहीं, लोकेंद्र ने शिलांग एसआईटी से उसके नाम का जिक्र नहीं करने की भी चेतावनी दी थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोमवार को क्राइम ब्रांच ने प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जेम्स की पत्नी से कई सवाल पूछे और इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। क्राइम ब्रांच थाने में पूछताछ के दौरान जेम्स की पत्नी ने एक अन्य आरोपी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर पर कई आरोप लगाए। शिलोम जेम्स की पत्नी ने अधिकारियों को बताया कि लोकेंद्र सिंह तोमर ने ही सोनम का बैग गायब करने का दबाव डाला था। उसने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि बैग नहीं हटाया तो तुझे तीन लाख रुपए कभी वापस नहीं मिलेंगे। पत्नी के अनुसार जेम्स ने यह राशि बिल्डिंग किराए पर लेने के लिए डिपॉजिट की थी।