मणिशंकर अय्यर की बेटी माफ़ी मांगे या घर छोड़े , आरडब्ल्यूए.


इस बात से दिल्ली के जंगपुरा की उनकी सोसाइटी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन यानी आरडब्ल्यूए ने ख़फ़ा होकर नोटिस जारी किया और .अय्यर और उनकी बेटी से माफ़ी मांगने के लिए कहा है.
अय्यर को भेजे नोटिस में कहा गया है, ''अगर श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया विरोध आपको सही लगता है तो हम आपसे कहेंगे कि दूसरी कॉलोनी में शिफ्ट हो जाएं.
अय्यर से बेटी सुरन्या की कही बातों की निंदा करने के लिए भी कहा गया है.
इस विवाद के सामने आने के बाद सुरन्या ने टेलीग्राफ अखबार से कहा, ''मैं उस घर में नहीं रहती हूँ. न मैं उसकी मालिक हूँ और न किराएदार. मुझे ऐसी कोई चिट्ठी नहीं मिली है और मैंने सिर्फ़ रिपोर्टर्स से इस बारे में सुना है.