Published On :
02-Feb-2024
(Updated On : 02-Feb-2024 02:57 pm )
बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों का आरोप .
Abhilash Shukla
February 2, 2024
Updated 2:57 pm ET
बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों का आरोप
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों ने बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की अर्जी में उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए | अर्ज़ी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे और महेश कुमावत की ओर से दाखिल की गई है.
उन्होंने दिल्ली पुलिस पर ये आरोप लगाया कि उन्हें बिजली के झटके देकर टॉर्चर किया जा रहा है और 70 कोरे पन्नों पर बलात हस्ताक्षर करवाए गए हैं.
इस अर्जी में अभियुक्तों ने कहा है कि उनसे यूएपीए के तहत अपराध करने और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से संबंध होने जैसे कबूलनामे पर भी हस्ताक्षर करवाए गए हैं.
अभियुक्तों ने कहा है कि इनमें से दो लोगों से बलात कागज़ पर ये लिखवाया गया है कि उनका एक राजनीतिक पार्टी के नेता से संबंध है.
इन अभियुक्तों की ओर से अदालत में दलील देने वाले वकील अमित शुक्ला ने कहा, हमने उचित कार्रवाई की मांग की है. हम ये तथ्य अदालत के संज्ञान में लाना चाहते थे, क्योंकि चार्जशीट दाखिल करते समय पुलिस इन तथ्यों के साथ कुछ न कुछ करेगी.