Published On :
01-Feb-2024
(Updated On : 01-Feb-2024 01:07 pm )
पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
Abhilash Shukla
February 1, 2024
Updated 1:07 pm ET
पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
आयकर दाताओं को नहीं राहत, स्लैब में नहीं हुआ बदलाव
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट में कई घोषणाएं की ,हालाँकि उन्होंने कोई बड़ी घोषणा नहीं की उन्होंने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं. जब हमारी सरकार - पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया
वित्त मंत्री ने आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं दी है. उन्होंने इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर समिति बनाने और नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए भी एक समिति बनाने की बात कही
उन्होंने दावा किया कि सरकार के प्रयास से देश में एक करोड़ लखपति दीदी बनी हैं. इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है. इस योजना के तहत तीन करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए छोटी उम्र में ही टीका लगाने की टीकाकरण योजना चलाने का भी ऐलान किया| उन्होंने कहा पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास को मिले हैं. सीतारमण ने मोदी सरकार का वादा दोहराते हुए कहा कि सभी को पक्का मकान दिया जाएगा.
उन्होंने भारतीय रेल में तीन कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है. इसके तहत, ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएंगे | वित्त मंत्री ने जीडीपी को गवर्नेंस , डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस बताया .
निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जाति की अवधारणा का ज़िक्र किया उनके अनुसार, गरीब, महिला, युवा और किसान की आवश्यकता, आकांक्षा और कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है