बिहार के सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों में बांटे रुपए, एफआईआर के बाद बोले-भगवान से तो डरते नहीं, चुनाव आयोग से क्या डरेंगे.


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। इस दौरान पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच रुपए बांटे। इसका फोटो और वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इस पर पप्पू यादव का कहना है कि हम भगवान से तो डरते नहीं हैं, चुनाव आयोग से क्या डरेंगे?
पप्पू यादव ने कहा कि हम तो जा नहीं रहे थे। हमको सब सोशल मीडिया पर टैग कर के बता रहा था कि 12 दिन से खाना नहीं खाए हैं। 300-400 घर कट गया। अब उन लोगों ने खाना हीं खाया था तो हमने मदद कर दी। पप्पू यादव ने कहा कि हम न तीन में न तेराह में, न हमको चुनाव लड़ना है. चार-चार लोग सीएम पद के दावेदार हैं। चिराग पासवान हाजीपुर से, नित्यानंद राय वहीं से, कुशवाहा जी और हमारे नेता भी वहीं से। वहां पर बाढ़ में सब यादव और राजपूत का घर कट गया। तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी देने के वादे पर पप्पू यादव ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। इसमें हम कुछ नहीं जानते हैं। हां, रोजगार की बात की जा सकती है। इतना नौकरी कहां से आएगा?
रुपए बांटने का फोटो और वीडियो वायरल
पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से मिलने वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा नदी के तेज कटाव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। इसी दौरान पप्पू यादव लोगों को आर्थिक सहायता के तौर पर 2000 से 3000 रुपये तक नकद राशि देते नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो कैमरे में साफ तौर पर कैद हुई हैं। लिस्ट से नाम पढ़कर एक-एक कर लोगों को रुपये दिए जा रहे थे।