Published On :
19-Oct-2024
(Updated On : 19-Oct-2024 10:27 am )
झारखंड चुनाव ; एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा.
Abhilash Shukla
October 19, 2024
Updated 10:27 am ET
झारखंड चुनाव ; एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है.असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी घोषणा की.हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड में एनडीए के प्रमुख घटक दलों में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन आजसू, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास शामिल है.उन्होंने कहा, सीट की चर्चा चल रही है और आगे भी चलेगी. फिलहाल आजसू 10 सीटों पर लड़ेगी. ये दस सीटें- सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलिया, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा और मनोहरपुर हैं.
जेडीयू दो सीटों पर लड़ेगी. ये दो सीटें जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ हैं. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी चतरा से लड़ेगी. इनके अलावा बीजेपी बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है एक से दो सीटें और किसी दल के लिए छोड़ी जाएं लेकिन इस पर आगे विचार होगा.
झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें है.