26/11 हमले पर पीएम मोदी के बयान पर पी. चिदंबरम की प्रतिक्रिया.


26/11 हमले पर पीएम मोदी के बयान पर पी. चिदंबरम की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पीएम ने कहा था कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि 26/11 मुंबई हमले के बाद किसने जवाबी कार्रवाई से रोका था।
चिदंबरम ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा,पीएम मोदी के बयान के तीन हिस्से हैं और तीनों ही पूरी तरह गलत हैं, बेहद गलत। यह पढ़कर निराशा हुई कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने ये बातें गढ़ीं और मुझे इसका ज़िम्मेदार ठहरा दिया।
बता दें कि बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के उद्घाटन के बाद एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 2008 में आतंकियों ने मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना, लेकिन तब की कांग्रेस सरकार ने कमज़ोरी का संदेश दिया।
उन्होंने आगे कहा,हाल ही में कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो देश के गृह मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार थीं। पूरा देश भी चाहता था कि जवाब दिया जाए, लेकिन किसी दूसरे देश के दबाव में कांग्रेस सरकार ने सेनाओं को रोक दिया।
पीएम मोदी का इशारा पी. चिदंबरम की ओर था, जिन्होंने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 26/11 हमलों के बाद दुनियाभर से भारत पर यह दबाव था कि कोई सैन्य प्रतिक्रिया न दी जाए।