एक वाट्सएप ग्रुप पर मोदी और शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने मैसेज करने वालों को दी चेतावनी.


इंदौर। जैन श्वेतांबर समाज के नाम से बने एक वाट्सएप ग्रुप पर पिछले काफी दिनों से संघ और हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की गई है। इस ग्रुप में भाजपा और संघ से जुड़े लोग भी शामिल हैं, लेकिन अभी तक किसी ने आपत्ति नहीं दर्ज कराई। करणी सेना मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसी टिप्पणी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।
राघव ने एक वीडियो संदेश इंस्टग्राम पर जारी कर रहा है कि काफी दिनों से मेरे संज्ञान में यह मामला आ रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा लगातार संघ और हिन्दूवादी संगठनों को लेकर अनर्गल बातें कही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी मैं चेतावनी दे चूका हूं कि संघ एक संगठन न होकर एक विचारधारा है। मैं आपके स्तर तक नीचे गिरकर आपसे बात नहीं कर सकता। एक बात आपको स्पष्ट रूप से समझा देना चाहते हैं कि अगली बार अगर इस प्रकार का कृत्य आपके द्वारा किया गया तो हम अपनी तरह से जवाब देंगे जिसका सामना करने के लिए आप में सामर्थ्य नहीं है। अब अगर वाट्सएप ग्रुप पर इस प्रकार की कोई भी टिप्पणी की गई तो जो भी एडमिन होगा या जो भी ऐसी बातें लिखेगा उन्हें करणी सेना अपने तरीके से जवाब देगी।
चुनाव हार चुके ‘युवा’ चलाते हैं यह ग्रुप
इस वॉट्सएप ग्रुप को राजेश जैन युवा चलाते हैं जो श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास का चुनाव बुरी तरह हार चुके हैं। इस ग्रुप से भाजपा और संघ से जुड़े कई लोग भी हैं, लेकिन किसी ने इस पर आपत्ति नहीं ली। इस ग्रुप पर रोजाना संघ, हिन्दुवादी संगठनों के साथ ही पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है।
चैट पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप
- ममता बनर्जी से जुड़े एक मैसेज का जवाब लिखा है-मोदी कितना घटिया एवं गिरा हुआ है कि गुजरात के सीएम रहते हुए डॉ.मनमोहन सिंह जी के शासन में विदेश की धरती पर कहा था कि मुझे शर्म आती है कि मैं भारत में पैदा हुआ।
-संघी गुलाम सब सो गए हैं।
- फॉरेन फंडिग पर पलने वाला गद्दार राहुल है मैसेज का जवाब दिया है-अडानी का दलाल मोदी है कमीशन खोर।
-ग्रुप पर एक मैसेज है-ये पप्पुड़ा कभी शाह जी से थप्पड़ खाएगा…जवाब है-तड़ीपार की इतनी हैसियत नहीं।
-एक मैसेज है-बेचारे को पहले ही बहुत मार पड़ी है इसलिए तो बारबार वियतनाम चला जाता है शायद शरीर को ठीक करना होता है या बीबी बच्चों से मिलने…इसका जवाब है-जशोदा से मिलने तुम चले जाओ।
अब जरा ग्रुप का परिचय भी पढ़ लीजिए
यह सिर्फ एक सामाजिक ग्रुप है, जहां हम एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। यहां कोई बधाई, संवेदना या धार्मि चर्चा नहीं होगी। केवल समाजिक विषयों पर चर्चा होगी। और देख लीजिए-किस तरह के सामाजिक विषयों पर चर्चा हो रही है।