सीएम डॉ.मोहन यादव ने महू में बाबा साहेब की प्रतिमा को किया नमन, कहा-कांग्रेस ने आंबेडकर के योगदान के हमेशा नकारा.


इंदौर। आज आंबेडकर जयंती पर सीएम डॉ.मोहन यादव ने बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचकर उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम यादव ने कहा कि बाबा साहेब भारत के भविष्य को जानते थे। वे समाज की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को हमेशा नकारा। बाबा साहेब को लोकसभा चुनाव जीतने नहीं दिया। लोकसभा में आंबेडकर जाते तो कितना गौरव बढ़ता। कांग्रेस को ये गलती नहीं करना चाहिए थी।
सीएम यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने सर्वहारा वर्ग के लिए काफी काम किया है। उन्होंने समाज की समानता के लिए, गरीब वर्ग की शिक्षा के लिए काफी काम किए। उन्होंने खुद उच्च शिक्षा ग्रहण की। विदेशों में भी जाकर उन्होंने पढ़ाई की। उनका जीवन प्रेरणादायक है। लोगों ने लंदन में शिक्षा ली थी। लंदन में उस स्थान को भी तीर्थ बनाया है। लंदन यात्रा के दौरान मैं भी वहां गया था।
बाबा साहब ने दी आरक्षण की सौगात
सीएम यादव ने कहा कि आंबेडकर ने आरक्षण की सौगात दी। 1951 के आंकड़ों के अनुसार एससी-एसटी की साक्षरता दर तब डेढ़ प्रतिशत थी, आज यह 59 प्रतिशत तक पहुंची है। इसमें आंबेडकर जी का योगदान है। उन्होंने एससी-एसटी वर्ग का जीवन बदल दिया। बाबा साहेब ने आरक्षण के माध्यम से समता के लिए उन्होंने काम किया। बाबा साहेब ने धारा-370 का विरोध किया था। उस कलंक को मिटाते हुए मोदी सरकार ने उस धारा को हटाकर जम्मू-कश्मीर को संविधान के दायरे में लाने का प्रयास किया।