द चेंजमेकर कॉन्क्लेव में बोले सीएम यादव- पूरा प्रदेश इंदौर जैसा बने, यही हमारी सोच है.


इंदौर। इंदौर में आयोजित द चेंजमेकर कॉन्क्लेव में आज मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पेशेवरों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। हंसी, प्रेरणा और विचारों के आदान-प्रदान से भरपूर यह आयोजन नवाचार, सुशासन और सामाजिक परिवर्तन पर केंद्रित रहा। सीए यादव ने इस अवसर पर कहा कि पूरा प्रदेश इंदौर जैसा बने, यही हमारी सोच है।
सीएम यादव ने जनविश्वास अधिनियम सहित कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि अब उद्योग स्थापना के लिए 29 विभागों की अनुमति की आवश्यकता नहीं रह गई है, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माण, वेब सीरीज जैसे प्रोजेक्ट्स को पर्यटन के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है और अनुदान की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
सभी विधानसभाओं में स्टेडियम
सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में खेल स्टेडियम और हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। पांच रुपये में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है और जल उपयोग की दिशा में भी ठोस कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड पुनर्गठित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वागत भाषण में कहा कि विकट परिस्थितियों के बावजूद, इन चेंजमेकर्स ने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन लाए हैं। यह कार्यक्रम राजनीति और समाज के बीच एक सार्थक सेतु का कार्य करेगा।
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के लिए भूमिपूजन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिरपुर तालाब उद्यान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के लिए भूमिपूजन किया। यहां विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा नगर निगम लगा रहा है।इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत की संत परंपरा समृद्ध रही है। स्वामी विवेकानंद एक विलक्षण संत थे। उनका जीवन सेवा और त्याग का प्रतीक था। स्वामी विवेकानंद का मानना था कि मैं देखूंगा तो ही मांनूगा, यह बात उनके तर्कशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाती है। उनका विश्वास था कि साहस, सामर्थ और आत्मबल के सहारे व्यक्ति कमजोरियों को पार सकता है।
अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर के कनाड़िया में स्थित मां अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण किया। जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इसका जीर्णोद्धार कराया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां शिव मंदिर में पूजन भी किया और मां अहिल्या की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए लोकार्पण भी किया। संभागायुक्त एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक दीपक सिंह ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 60 मीटर लम्बाई, 21 मीटर चौड़ाई एवं 15 मीटर गहराई लिए हुए मां अहिल्या बावड़ी का जीर्णोद्धार किया गया। इस बावड़ी की क्षमता 1.68 एमएलडी (लगभग 16 लाख 80 हजार लीटर) जल के संधारण की है। बावड़ी के जीर्णोद्धार के साथ ही प्राचीन शिव मंदिर को मूल स्वरूप में रखते हुए नवीनीकरण किया गया है।
कनाड़िया में चौक पर चाय
सिरपुर तालाब के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव कनाड़िया में अहिल्या बावड़ी को देखने गए। बीच में उन्होंने काफिला रुकवाया और कनाडि़या के एक होटल में चाय पी और गाठियां भी खाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नाश्ते का पैमेंट भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अहिल्या बावड़ी का लोकार्पण भी किया। इस बावड़ी को इंदौर विकास प्राधिकरण के एक करोड़ रुपये की लागत से संवारा।