होल्कर स्टेडियम इंदौर को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, चार दिन में आया दूसरा ई-मेल, जांच में कुछ नहीं मिला.


इंदौर। चार दिनों के अंदर इंदौर के होल्कर स्टेडियम को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें कहा गया है कि स्टेडियम में बम प्लांट कर दिया है। जल्द ही एक धमाका होगा। इस मामले में एमपीसीए के प्रशासनिक अफसर ने पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस की टीम के साथ बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की पर कुछ हाथ नहीं लगा।
तुकोगंज टीआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार सुबह एमपीसीए की तरफ से यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि उनके आफिशियल मेल पर फिर से धमकी आई है। धमकी देने वाले ने बम प्लांट करने की बात कही है। इसके बाद वरिष्ठ अफसरों को जानकारी देकर बम स्क्वॉड की टीम को मौके पर बुलाया गया। जहां चेकिंग में कुछ नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि एमपीसीए को 9 मई को भी ऐसी ही धमकी मिली थी। इसमें कहा गया था कि आपके स्टेडियम में बम विस्फोट होगा। वही पाकिस्तान से पंगा नहीं लेने की बात कही गई थी। मेल करने वाले ने लिखा था कि अपनी सरकार को समझाओ,पाकिस्तान के स्लीपर सेल देशभर में हैं। बाद में एमपीसीए के रोहित पंडित ने तुकोगंज थाने में जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब भी कुछ नहीं मिला था।
बांबे अस्पताल को भी मिली थी धमकी
शनिवार को बॉम्बे अस्पताल को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल पहुंचा था। इसकी शिकायत लसूड़िया पुलिस को की गई शिकायत थी। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया था कि उन्होंने टीम के साथ वहां चेकिंग कराई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीमें सभी मेल को लेकर जांच कर रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक को भी कुछ दिन पहले धमकी भरा मेल मिल चुका है।