इंदौर में बोले सीएम यादव-हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं, अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं.


इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज इंदौर में कई कार्यक्रमों शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दशहरा मैदान पर आयोजित महापौर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन यदि कोई छेड़े तो फिर उसे छोड़ता भी नहीं है। यह बदलते वक्त का भारत है। इसे मोदी सरकार ने साबित कर दिया।
सीएम यादव ने कहा कि हमारे दुश्मन ने नापाक इरादे रखे तो सरकार ने उसे सबक सिखाया। जब सीमा पर दुश्मन खड़ा था तो राफेल विमानों ने आंतकियों के अड्डे ध्वस्त कर दिए। सरकार ने सेना को फ्री हेंड दिया। सेना ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी। पीएम मोदी ने भारत का सम्मान बढ़ाया है। पूरा देश एकजुटता के साथ सरकार के साथ है।
प्रदेश सरकार का फोकस रोजगार पर
सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों का प्रतिशत आबादी की तुलना में कम है। हमने कहा कि हम एक लाख सरकारी नौकरियां देने वाले हैं। सब विभागों को मिला लिया जाए तो प्रदेश में दस लाख सरकारी नौकरियां हैं। प्रदेश की आबादी दस करोड़ है। हम स्वावलंबी समाज चाहते हैं। प्रदेश का युवा अपने पैरों पर खड़ा रहे। इसके लिए रोजगार पर हमारा फोकस है। हम रोजगार आधारित उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं। आदिवासी जिलों में भी कारखाने लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
महापौर ने कहा-युवाओं के लिए मददगार होगा यह मेला
कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रोजगार मेले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश के युवकों को रोजगार मिले। इसमें कई विभागों ने सहभागिता की है। यह मेला संभाग के युवाजनों को उनके भविष्य को बनाने में मददगार साबित होगा। इस अवसर पर मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि शिक्षा के बाद रोजगार के बेहतर विकल्पों के लिए रोजगार मेले मददगार होते है। हमारी सरकार भी प्रदेश के शिक्षित युवक-युवतियों की चिंता करती है। इस कारण यह मेला आयोजित किया गया।
जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन
सीएम सुबह करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम यादव ने रेसीडेंसी कोठी पहुंच कर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ जज गेस्ट हाउस का भूमिपूजन किया। एयरपोर्ट में चर्चा के दौरान सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जल गंगा संवर्धन सहित कई योजनाओं पर काम शुरू किया है। केन बेतवा और कूनो जैसी योजनाएं लगातार जारी है। सीएम ने ताप्ती नदी को लेकर महाराष्ट्र सरकार से हुए समझौते की जानकारी देते हुए कहा कि डेढ़ लाख हेक्टेयर जमीन के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।