उत्तरकाशी में भूस्खलन: सिलाई बैंड के पास 9 मजदूर लापता, राहत-बचाव कार्य जारी.


उत्तरकाशी में भूस्खलन: सिलाई बैंड के पास 9 मजदूर लापता, राहत-बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलाई बैंड के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें नौ मजदूर लापता हो गए हैं। यह जानकारी उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
पुलिस ने लिखा, "पालीगाड़ से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर सिलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन हुआ है, जिसमें 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है।"
पुलिस के अनुसार, भूस्खलन की चपेट में एक लेबर कैंप आ गया, जहां कुल 19 श्रमिक रह रहे थे। इनमें से 10 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि शेष 9 की तलाश जारी है।
राहत एवं बचाव कार्य के लिए पुलिस, एसडीआरएफ, एनएच बड़कोट, और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और लगातार प्रयासरत हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में हुए भूस्खलन की दुखद घटना में कुछ श्रमिकों के लापता होने की सूचना मिली है।"
उन्होंने आगे कहा, "एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य दल घटनास्थल पर पहुंचकर सघन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।"
स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द से जल्द लापता मजदूरों को खोजने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।