भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बंद.


भारी बारिश के चलते चार धाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बंद
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे सहित कई स्थानों पर रास्ते बंद हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।
गढ़वाल प्रशासन ने जानकारी दी कि मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में उन्हें रोका जा रहा है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।श्रद्धालुओं को इलाके की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए सुरक्षा के लिहाज़ से गंगोत्री की ओर भेजा जा रहा है।
वहीं, यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले क्षेत्रों—जानकीचट्टी, फूलचट्टी, खरसाली, राना चट्टी और स्याना चट्टी—में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक के पैदल मार्ग पर फिलहाल स्थिति सामान्य है, इसलिए वहां कल से रुके हुए श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे धाम की ओर भेजा जा रहा है।
प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।