कांवड़ यात्रा को लेकर योगी हुए सख्त, उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पोस्टर लगाकर होगी कार्रवाई.


लखनऊ। कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के खिलाफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है। कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद ऐसे लोगों के पोस्टर लगाए लगाए जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी।
सीएम योगी ने रविवार को कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद हुई मीडिया से चर्चा में कहा कि सीसीटीवी हैं, जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है। जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं बेनकाब होंगे। सीएम योगी ने आगाह भी किया कि कांवड़ यात्रा में जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, वहीं इस उत्साह और श्रद्धा को बदनाम करने का कुंचित प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों को अपने बीच में ना घुसने दें। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानून हाथ में ना लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें।