जन्माष्टमी पर मथुरा किले जैसी सुरक्षा व्यवस्था, सीएम योगी होंगे शामिल.


जन्माष्टमी पर मथुरा किले जैसी सुरक्षा व्यवस्था, सीएम योगी होंगे शामिल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में सैन्य छावनी जैसा दृश्य नजर आ रहा है। पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचकर जन्माष्टमी समारोह में भाग लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मथुरा की तरह वृंदावन और अन्य तीर्थस्थलों पर भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
तीन दिन तक चलने वाले श्रीकृष्णोत्सव के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, जन्मस्थान मार्गों पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।
हर मार्ग पर अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस व पीएसी के जवान चौकसी में जुटे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रवेश और निकास मार्ग में बदलाव किया गया है।
जन्मस्थान परिसर में सुरक्षा नियम बेहद सख्त हैं। मोबाइल फोन, की-रिंग, रिस्ट वॉच सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके अलावा जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी-माचिस, लाइटर और छाते जैसी वस्तुएं भी परिसर में ले जाने पर रोक है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ‘ब्रजधाम डॉट को डॉट इन’ नामक वेबसाइट शुरू की है। इस पर मंदिरों, रास्तों, प्रतिबंधों और अन्य सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिससे भक्त आसानी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।