ग्रेटर नोएडा में कस्टडी से भाग रहा था पत्नी निक्की का हत्यारा विपिन, पुलिस एनकाउंटर में पैर में लगी गोली.


नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी निक्की को मारना वाला विपिन भाटी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है। आरोपी विपिन ने मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की। विपिन और उसके परिवार पर अपनी पत्नी निक्की को दहेज के लालच में जलाकर मारने का आरोप है।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सिरसा गांव के पास पुलिस ने उसे गोली मारी, जो उसके पैर में लगी। इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर अपनी पत्नी निक्की पायला की हत्या का आरोप है। सिरसा गांव निवासी विपिन ने अपनी पत्नी निक्की पायला को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने निक्की के पति विपिन के अलावा उसके जेठ तथा सास ससुर को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है।
दहेज के लिए हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने कहा कि उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी। वे दहेज मांगते रहे, अब उनकी मांगें पूरी हो गई हैं। मैंने अभी-अभी अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाज से की है। अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांगें पूरी हो गई हैं। मृतका निक्की की बड़ी बहन कंचन का आरोप है कि गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया और देवर विपिन ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि सास दया ने अपने हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लिया और विपिन को पकड़ाया। विपिन ने पीड़ित की बहन निक्की के ऊपर डाल दिया।