Published On :
01-Aug-2024
(Updated On : 01-Aug-2024 11:08 am )
पेरिस ओलंपिक: लवलीना बोरगोहाईं ने नॉर्वे की खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में बनाई जगह.
Abhilash Shukla
August 1, 2024
Updated 11:08 am ET
पेरिस ओलंपिक: लवलीना बोरगोहाईं ने नॉर्वे की खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में बनाई जगह
पेरिस ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग के 75 किलोग्राम वर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहाईं क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.राउंड ऑफ़ 16 में लवलीना नॉर्वे की सुनिवा हॉफ़्स्टैड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में लवलीना ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
क्वार्टर फ़ाइनल में लवलीना का मुक़ाबला रविवार को अब चीन की ली चियान से होगा.