Published On :
02-Aug-2024
(Updated On : 02-Aug-2024 10:43 am )
पेरिस ओलंपिक; बाहर हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु.
Abhilash Shukla
August 2, 2024
Updated 10:43 am ET
पेरिस ओलंपिक; बाहर हुईं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु चीन की खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई हैं.भारत को पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु से पदक की उम्मीद थी.पीवी सिंधु ने इससे पहले रियो ओलंपिक और टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीता था.
पेरिस ओलंपिक में महिला एकल राउंड ऑफ 16 के बैडमिंटन मैच में पीवी सिंधु चीन की हे बिंगजियाओ के खिलाफ 19-21, 14-21 से मैच हार गईं.गुरुवार को ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 मैच में भारत के ही एचएस प्रणॉय को हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है.भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल स्पर्धा में मैच हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.