Published On :
19-Oct-2024
(Updated On : 19-Oct-2024 11:07 am )
अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश ;भारतीय सरकारी अधिकारी पर आरोप तय.
Abhilash Shukla
October 19, 2024
Updated 11:07 am ET
अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश ;भारतीय सरकारी अधिकारी पर आरोप तय
अमेरिका के न्याय विभाग ने हत्या की साजिश के एक मामले में भारतीय सरकारी कर्मचारी के ऊपर आरोप तय किए हैं. मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश करने से जुड़ा हुआ है.
अमेरिका के न्याय विभाग ने भारतीय सरकारी कर्मचारी 39 वर्षीय विकास यादव के खिलाफ भाड़े पर हत्या की साजिश रचने और मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप भी तय किये हैं.अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने बताया कि विकास यादव के साथ कथित तौर हत्या की साजिश में शामिल एक और व्यक्ति 53 वर्षीय निखिल गुप्ता को पहले ही अमेरिका को प्रत्यार्पित किया जा चुका है.अमेरिका का कहना है कि विकास यादव फरार है
अमेरिका के अटॉर्नी जनरलमेरिक बी. गारलैंड ने कहा है, अमेरिकी न्याय विभाग इस पूरे मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराने की पूरी कोशिश करेगा. हमने पिछले साल भारतीय कर्मचारी विकास यादव और उसके साथी निखिल गुप्ता के एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिशों को नाकाम कर दिया था.अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफबीआई का कहना है, भारतीय सरकारी कर्मचारी ने कथित तौर पर अपने साथी के साथ मिलकर एक अमेरिकी नागरिक के हत्या की साजिश का प्रयास किया है. एफबीआई किसी भी अमेरिकी नागरिक के खिलाफ हिंसा की कोशिशों को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा.