Published On :
20-Oct-2024
(Updated On : 20-Oct-2024 10:53 am )
गाजा के शरणार्थी शिविर पर इजराइल का हमला, 33 लोगों की मौत;हमास .
Abhilash Shukla
October 20, 2024
Updated 10:53 am ET
गाजा के शरणार्थी शिविर पर इजराइल का हमला, 33 लोगों की मौत;हमास
गाजा के उत्तरी हिस्से जबालिया में मौजूद एक शराणार्थी शिविर पर किए गए इजराइली हमले में 33 लोगों की जान गई है.गाजा में हमास के अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 21 महिलाओं की मौत हुई है.
इजराइली सेना पिछले कई दिनों से घनी आबादी वाले शिवरों की घेराबंदी कर रही थीं. इसी सप्ताह एक इजराइली हमले में हमास के प्रमुख नेता सिनवार की भी मौत हो गई.
गाजा में हमास संचालित मीडिया के एक बयान के मुताबिक इजराइली हमले में 85 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. हमास संचालित मीडिया का कहना है कि इजराइली हमले में मारे जाने वालों की संख्या 50 तक भी जा सकती है.
जबालिया पर किए गए हमले के आरोपों को लेकर इजराइल ने अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है.