क्या अजय शर्मा होंगे मध्यप्रदेश के नए डीजीपी, चयन प्रक्रिया शुरू, नए नियमों से कई अधिकारियों के नाम पैनल से बाहर-हरीश फतेहचंदानी.


भोपाल। मध्यप्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति होनी है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार बदले हुए नियमों के कारण कई अधिकारी इस चयन प्रक्रिया की रेस से बाहर हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने पीएचक्यू को पत्र भेजकर 20 दिन में दावदारों के प्रस्ताव मांगे हैं। इन दावेदारों में से ही नए नियमों के अनुसार अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेज जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी के लिए उन्हीं अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे जाएंगे, जिनकी सेवा अवधि कम से कम छह माह बची हो। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस कारण कई अधिकारी जैसे कि 1987 बैच के शैलेष सिंह और 1990 बैच के विजय कटारिया, जो जनवरी 2024 तक रिटायर हो रहे हैं, रेस से बाहर हो गए हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि 1988 बैच के अरविंद कुमार और कैलाश मकवाना, 1989 बैच के अजय कुमार शर्मा, जीपी सिंह और सुषमा सिंह सहित 9 अधिकारियों के नाम डीजीपी के लिए भेजे जा रहे हैं। यूपीएससी इनमें से तीन अधिकारियों के नाम प्रदेश सरकार को भेजेगी। इन्हीं में से किसी एक का चयन होगा अरविंद कुमार, अजय कुमार शर्मा और जीपी सिंह को प्रमुख दावेदार बताया जा रहा है।
अजय शर्मा के नाम पर लग सकती है मुहर
सूत्र बताते हैं कि सीएम डॉ.मोहन यादव की तरफ से जिन तीन नामों पर सहमति बनी है, उनमें 1988 बैच के अरविन्द कुमार और कैलाश मकवाना तथा 1989 बैच के अजय शर्मा का नाम बताया जा रहा है। अरविन्द कुमार और कैलाश मकवाना की सेवानिवृत्ति भी नजदीक है। बताया जा रहा है कि ऐसे में अजय कुमार शर्मा के नाम पर मुहर लग सकती है। वे मुख्यमंत्री के पसंदीदा अधिकारी भी माने जाते हैं।