Published On :
13-Sep-2024
(Updated On : 13-Sep-2024 10:10 am )
मध्य प्रदेश: दतिया में दीवार गिरने से 7 लोगों की हुई मौत.
Abhilash Shukla
September 13, 2024
Updated 10:10 am ET
मध्य प्रदेश: दतिया में दीवार गिरने से 7 लोगों की हुई मौत
मध्य प्रदेश के दतिया में एक पुराने किले की दीवार ढहने से नौ लोग दब गए , जिसमें से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है.दतिया के जिलाधिकारी संदीप माकिन ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग चार बजे यहां पिछले 36 घंटे से हो रही बरसात के कारण किले की दीवार ढह गई जिसके नीचे एक ही परिवार के नौ सदस्य दब गए थे.
उन्होंने बताया है कि स्थानीय लोगों ने दो सदस्यों को तुरंत मलबे से बाहर निकाल लिया था. उनको अस्पताल पहुंचाया गया और ये दो लोग अभी सुरक्षित हैं.
जिलाधिकारी ने बताया है कि घटनास्थल तक पहुंच पाने के लिए रास्ता चौड़ा न होने के कारण जेसीबी और पोकलैंड मशीनें वहां नहीं पहुंच पाई थींं.
उन्होंने बताया है कि दोपहर तक सात शवों को बाहर निकाल लिया गया था.
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.