विजय शाह के बयान पर देशभर में बवाल, खड़गे और मायावती ने की मंत्री पर कार्रवाई की मांग, सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे भाजपा नेता.
_36844_14052025120312.jpg)

भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर है। कांग्रेस ने नेताओं ने तो विजय शाह के बंगले के बाहर उनके नेमप्लेट पर कालिख पोत दिया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाह के इस्तीफे की मांग की है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, भाजपा अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर कुछ भाजपा नेता सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि विजय शाह ने इंदौर के पास महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अपमानजनक बात कही थी। शाह ने कहा था कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। शाह ने यह भी कहा था कि उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा-शाह को बर्खास्त करें
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ने देश की वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणी की है। पहलगाम हमले के बाद जब पूरा देश एकजुट था, तब भाजपा नेता सेना की बेटियों को नीचा दिखाने वाले बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
मायावती ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
विजय शाह के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने शाह के बयान को शर्मनाक बताते हुए कार्रवाई की मांग की। मायावती ने कहा कि ऐसा बर्ताव ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के माहौल को खराब कर रहा है। सोशल मीडिया पर मायावती ने लिखा है कि मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।
कांग्रेस ने इदौर में मंत्री का पुतला फूंका
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर शहर कांग्रेस और महिला मोर्चा ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि विजय शाह का यह बयान अत्यधिक आपत्तिजनक है। बुधवार को इंदौर में कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने गांधी प्रतिमा पर कर्नल सोफिया और सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया और मंत्री विजय शाह से तत्काल इस्तीफे की मांग की।
सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे पूर्व विधायक
विजय शाह के बयान पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर मंगलवार देर रात भाजपा के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह कर्नल सोफिया कुरैशी के छतरपुर जिले के नौगांव स्थित निवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।