विजय शाह के बयान पर चारों ओर से घिरी भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभाला मैदान, कहा-भाजपा इस मुद्दे पर गंभीर .


भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह के विवादित बयान पर भाजपा चारों ओर से घिरती नजर आ रही है। देशभर में उसकी आलोचना हो रही है और कांग्रेस ने तो मैदान ही संभाल लिया है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मोर्चा संभाला है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर गंभीर और संवेदनशील है और ऐसे मामलों पर पार्टी का रुख पूरी तरह स्पष्ट है।
वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा का नेतृत्व बहुत ही संवेदनशील है। अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस पर तत्काल उचित बातचीत होती है। भाजपा नेतृत्व ने तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भी किसी को भी इस देश की बेटी के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। सोफिया कुरैशी के पराक्रम को पूरा देश सलाम करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना और हमारे नागरिकों ने जो कार्य किए हैं, वे गौरवपूर्ण हैं। जब खड़गे के बयान का जिक्र किया गया तो शर्मा ने कहा कि खड़गे क्या कहते हैं या नहीं कहते, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। भाजपा इस मुद्दे को लेकर गंभीर है।
पूरे देश में मचा है हंगामा
प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दे डाला था। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए शाह ने कहा था कि जिन आंतकियों ने पहलगाम में लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए, उन आंतकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा। मंत्री शाह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।
विजय शाह पर कार्रवाई की मांग
शाह के बयान पर मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे देश में सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस जहां प्रदेश में विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर मायावती तक शाह को हटाने की मांग कर रहे हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादत बयान देकर निशाने पर आए मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस लगातार शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है।