मेट्रो पर चल रही राजनीति के बीच ताई ने महापौर को लिखी चिट्ठी, एमजी रोड की जगह सुभाष मार्ग से अंडर ग्राउंड ट्रैक बनाने का सुझाव.


इंदौर। इंदौर में मेट्रो के कमर्शियल रन को मंजूरी मिल चुकी है। इस बीच अंडर ग्राउंड ट्रैक को लेकर सियासत जारी है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहले ही अंडर ग्राउंड ट्रैक को लेकर अपनी टांग फंसा चुके हैं। मंत्री चाहते हैं कि एमजी रोड की बजाए कनाड़िया रोड से मेट्रो अंडरग्राउंड हो। अब पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने महापौर पुष्य मित्र भार्गव को पत्र लिखकर मेट्रो के लिए एमजी रोड की बजाए सुभाष मार्ग का सुझाव दिया है। ताई ने यह पत्र अप्रैल महीने में लिखा था, जो अब सार्वजनिक हुआ है।
ताई ने पत्र में कहा है कि एमजी रोड पर सघन बस्ती और पुरातत्व महत्व के निर्माण हैं। वहां से मेट्रो ट्रेन भूमिगत होती है तो नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इसे सुभाष मार्ग से ले जाना चाहिए। ताई ने यह सुझाव भी दिया है कि मेट्रो को पत्रकार कॉलोनी के आगे पलासिया से 56 दुकान, रेसकोर्स रोड, राजकुमार ब्रिज से वीआईपी रोड से आगे एरोड्रम तक ले जाया जा सकता है। ताई ने पत्र में यह भी लिखा था कि समय-समय पर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि ताई ने तीन साल पहले भी मेट्रो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था और राजवाड़ा के पास भूमिगत मेट्रो स्टेशन को लेकर आपत्ति ली थी। इसके बाद अफसरों ने मेट्रो के रुट में बदलाव करते हुए राजवाड़ा के बजाए मेट्रो का स्टेशन सदरबाजार के पुराने एसपी कार्यालय में परिवर्तित किया था।