सोनम ने पहन रखी थी शिलांग की खाई से बरामद जैकेट, होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से खुलासा.


इंदौर। इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी का शव तो मिल गया, लेकिन सोनम का अभी भी पता नहीं चला है। शिलांग के होटल के बाहर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सोनम के पास वही जैकेट है, जो पुलिस टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद की थी।
बताया जाता है कि यह फुटेज 22 मई का है। इसमें दोनों एक मोपेड से होटल पहुंचते नजर आ रहे हैं। यही मोपेड लावारिस हालत में मिली थी। इससे पहले सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सोनम ने लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, जो सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी। जैकेट पर खून के निशान थे। सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम होटल के बाहर करीब 4 मिनट 53 सेकंड तक नजर आए। उन्होंने जैकेट उतारकर मोपेड की डिक्की में रखा। फिर होटल के अंदर आए और स्टाफ से बात की। इसके बाद सामान रखकर फिर होटल के बाहर चले गए। पुलिस इस फुटेज को महत्वपूर्ण सुराग मान रही है। इसके अलावा राजा एक सफेद रंग की टी शर्ट भी डिक्की में रखते नजर आ रहे है। संभवत: वहीं टी शर्ट 2 जून को राजा के शव के पास मिली थी। इस सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने जांच में शामिल किया है। पुलिस को इन फुटेज से पता चला है कि वे अपने साथ क्या सामान ले गए थे। सोनम के पास एक बैग भी था। जिसे उसने कंधे पर लटकाया था। जैकेट को पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था।
2 जून को मिला था राजा का शव
उल्लेखनीय है कि इंदौर से राजा और सोनम 20 मई को हनीमून पर गए थे। दोनों इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को शिलांग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। दोनों का मोबाइल बंद मिल रहा था। जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े। 2 जून को सर्चिंग के दौरान शिलांग पुलिस को राजा का शव एक खाई में मिला था। हालांकि सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसकी तलाश अभी भी जारी है।