कांग्रेस को घोड़े वाला मुद्दा दे गए राहुल गांधी, पटवारी ने सिंधिया को बताया बारात वाला घोड़ा तो सोशल मीडिया पर शुरू हो गया युद्ध.


भोपाल। राहुल गांधी अपने भोपाल दौरे के बाद कांग्रेस को चर्चा के लिए घोड़े वाला एक नया मुद्दा दे गए। अब कांग्रेस में ही बारात वाले, रेस वाले और लंगड़े घोड़ों की तलाश हो रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बारात में नाचने वाला घोड़ा बता दिया। इस पर सिंधिया समर्थक भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी भड़क गए और उन्होंने ने एक्स पर कमलनाथ को लपेट लिया। कमलनाथ की तरफ से पीयूष बबेले ने मोर्चा संभाला।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा-पटवारी जी, जिनकी सरकार में मुख्यमंत्री मंत्रालय में बैठकर मंत्रालय को दलाली का अड्डा बना दें। मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों पर छापे पड़े और करोड़ों की नकदी बरामद हो। आज भी उसका केस चल रहा है। कांग्रेस का मुख्यमंत्री कांग्रेस के मालिकों के लिए हफ्ता वसूली करके दिल्ली माल पहुंचाए, ये सब आप भूल गए। मैं तुगलक रोड हवाला कांड की बात कर रहा हूं। आप लोग तो ऐतिहासिक रूप से घोटालेबाज हैं, जरा गिरेबान में झांकिए। पंकज चतुर्वेदी ने लिखा- कुछ और चीजें आप को याद दिला रहा हूं पटवारी जी। इतिहास उठाकर देखें, नेहरू जी के ज़माने के जीप घोटाले से लेकर टू जी ,थ्री जी, फोर जी और जीजा जी सारे घोटाले हों। सरकार बनने के बाद गरीब कन्याओं के विवाह की योजना बंद कर दी गई। इसके अलावा किसानों को 0% राशि पर मिलने वाला ब्याज भी बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं गरीबों के लिए चलाई जाने वाली दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना को भी बंद किया। चतुर्वेदी ने कमलनाथ के कार्यकाल के कई और घोटालों का जिक्र किया है।
कमलनाथ की तरफ से मैदान में कूद पड़े बबेले
चतुर्वेदी का जवाब पटवारी देते तब तक कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले एक्स पर कूद पड़े। उन्होंने लिखा-प्रिय पंकज जी, जिस समय के झूठे आरोप आप लगा रहे हैं। उस समय आप कांग्रेस प्रवक्ता थे और तब आप कमलनाथ सरकार की तारीफ करते नहीं थकते थे। बबेले ने लिखा-18 महीने के छोटे से कार्यकाल में कमलनाथ जी ने जितने ऐतिहासिक काम किए, वह अपने आप में रिकॉर्ड है और भाजपा 20 साल में उतने काम नहीं कर पाई। घोटाले करना बीजेपी का काम है। व्यापम, डंपर, आरक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती, कारम डैम, महाकाल लोक, नर्सिंग कितने घोटालों का नाम लें। इसलिए झूठ से तौबा कीजिए।
अभय तिवारी ने भी संभाला मोर्चा
चतुर्वेदी को जबाव देने के लिए कांग्रेस आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी अभय तिवारी ने भी मोर्चा संभाला उन्होने लिखा- पंकज चतुर्वेदी जी, मैं आपको बुद्धिमान समझता था, लेकिन आप भी बीजेपी के दूसरे प्रवक्ताओं की तरह ही निकले। जिस सिंचाई परियोजना के घोटाले की आप बात कर रहे हैं, यदि ऐसा कुछ हुआ है तो विभाग के तत्कालीन मंत्री तुलसी सिलावट तो आज भी आपकी ही सरकार में मंत्री हैं। उनसे पूछताछ करके जेल में डाल दीजिए। कांग्रेस आपका सार्वजनिक सम्मान करेगी।