नीट यूजी परीक्षा मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने की कमेटी बनाने की मांग, इंदौर के कई परीक्षा केंद्रों में गुल हो गई थी बिजली.


इंदौर। नीट यूजी परीक्षा के मामले में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई में एनटीए की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वर्चुअली उपस्थित हुए। उन्होंने सुझाव दिया कि इंदौर से जुड़े 24 परीक्षा केंद्रों के प्रभावित छात्रों के लिए एक कमेटी बनाई जाए। यह कमेटी उनकी समस्याएं सुने और परीक्षा दोबारा कराने या अन्य समाधान पर निर्णय ले। हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 26 मई तय की है।
उल्लेखनीय है कि नीट यूजी परीक्षा के दौरान तेज आंधी के कारण कई सेंटरों पर बिजली गुल हो गई थी। परीक्षार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा देनी पड़ी थी। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। इससे पहले की सुनवाई में एनटीए ने कोर्ट में जवाब प्रस्तुत करते हुए कहा था कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कराई गई थी, हालांकि उन्होंने यह स्वीकारा कि कई केंद्रों पर 10 मिनट से लेकर एक घंटे तक बिजली नहीं थी। एनटीए ने दावा किया कि वहां कैंडल और जनरेटर से रोशनी की व्यवस्था की गई थी। वहीं याचिकाकर्ता के वकील मृदुल भटनागर ने कहा कि लगभग 25 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की परीक्षा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और छात्रों ने अपनी परेशानियों को खुलकर बताया। भटनागर ने यह भी कहा कि उज्जैन के छात्रों ने भी ऐसे ही हालात का सामना किया।