कांग्रेसियों ने किया इंदौर के राजवाड़ा का गंगाजल से शुद्धिकरण, बोले- सेना का अपमान करने वाले मंत्री ने किया अपवित्र.


इंदौर। पिछले दिनों इंदौर में मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई थी। शुक्रवार को कुछ कांग्रेसी राजवाड़ा पहुंचे और मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल छिड़कर राजवाड़ा का शुद्धिकरण किया। हालांकि कि कांग्रेस ने यह फैसला काफी देर से लिया है, क्योंकि कैबिनेट की बैठक तो 20 मई को हुई थी।
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में देश की सेना का अपमान करने वाले उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने राजवाड़ा को अपवित्र किया है। इसी कारण पूरे परिसर का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया गया। पंडित विशाल चतुर्वेदी द्वारा पवित्रीकरण और मंत्रोच्चार के साथ यह प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्या होलकर के मूल्यों और आदर्शों को लेकर भाजपा द्वारा कही गई बातें उनके न्यायप्रिय और नैतिक परंपराओं का अपमान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक बताकर देश की सेना का अपमान किया है। इसी कारण राजवाड़ा परिसर का शुद्धिकरण किया गया और हनुमान चालीसा का पाठ कर राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि कैबिनेट बैठक को भाजपा सरकार ने एक इवेंट की तरह पेश किया। बैठक के दौरान राजवाड़ा के आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया, जबकि सामने स्थित शराब की दुकान को खुला रखा गया।