प्रसिद्धि पचा नहीं पाए इंदौर के डांसिग कॉप रणजीत सिंह, एक युवती के फ्लर्ट करने के आरोप के बाद अधिकारियों ने किया लाइन अटैच.


इंदौर। देशभर में अपने अलग अंदाज के लिए डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्रैफिककर्मी रणजीत सिंह अपनी प्रसिद्धि नहीं पचा पाए। एक युवती ने इंस्टाग्राम पर रणजीत पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अधिकारियों ने रणजीत को लाइन अटैच कर दिया है।
इंस्टाग्राम पर एक युवती ने वीडियो शेयर कर इंदौर के ट्रैफिककर्मी रणजीत सिंह पर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया था। युवती का कहना था कि रणजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर फ्रेंडशिप करने की बात कही है। इसके साथ ही उसका कहना है कि पुलिसकर्मी ने उन्हें इंदौर आने को कह रहा था। यहां तक कि फ्लाइट का टिकट कराने और शहर में ठहरने की व्यवस्था करने की भी पेशकश की। युवती ने कहा कि उन्हें रंजीत का यह व्यवहार अनुचित लगा और उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यह वीडियो वायरल होने के बाद रणजीत सिंह ने कहा था कि युवती ने उनके साथ वीडियो बनाने के लिए कहा था। उसने कई मैसेज डिलीट कर दिए हैं। इसके बाद अब वो कुछ मैसेज दिखाकर आरोप लगा रही है। जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक यह बात पहुंची तो उन्होंने रणजीत को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।
हाईकोर्ट के सामने लगती थी ड्यूटी
रणजीत सिंह की ड्यूटी अक्सर इंदौर हाईकोर्ट के सामने लगती थी। वहां डांस स्टाइल में वे ट्रैफिक नियंत्रित कर काफी लोकप्रिय हो गए थे। इसके कारण वे एक सेलिब्रेटी बन गए थे और उन्हें कई टीवी कार्यक्रमों में बुलाया जाता था। सोशल मीडिया पर भी रणजीत काफी एक्टिव रहे।