सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ.अभिमन्यु की हुई सगाई, सीएम हाउस में हुए एक सादे समारोह में खरगोन की डॉ. इशिता को पहनाई अंगूठी.


भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई भोपाल में एक सादे समारोह में खरगोन की डॉ. इशिता के साथ संपन्न हुई। डॉ. इशिता सेल्दा के बड़े किसान दिनेश यादव (पटेल) की बेटी हैं। सगाई समारोह दोनों परिवारों के परिजन और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सीएम हाउस में हुआ। इस दौरान भाजपा के कुछ नेता मौजूद थे।
सीएम डॉ. यादव ने बेटे की सगाई की फोटो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिता और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के दिनेश यादव जी की सुपुत्री डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई।
सीएम हाउस में आयोजित सगाई समारोह में दोनों ने पारंपरिक पूजन के बाद एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की। डॉ. अभिमन्यु यादव एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज भोपाल से मास्टर्स इन सर्जरी कर रहे हैं, वे सेकेंड ईयर में हैं। वहीं डॉ. इशिता भी एमबीबीएस कर पीजी की पढ़ाई कर रही हैं। सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव सेल्दा के दिनेश यादव की बहू हैं। अब दिनेश यादव की बेटी इशिता डॉ. मोहन यादव के परिवार बहू बनने जा रही हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दिल्ली के विधायक सतीश उपाध्याय, मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत कई बड़े नेता उपस्थित थे।