मध्यप्रदेश में एमआरपी से ज्यादा रेट पर बिक रही है शराब, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर उठाए सवाल.


भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश की शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बिकने का मामला उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मप्र सरकार और आबकारी विभाग अधिकारियों के अधिकारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि एमपी में शराब की कीमतों के घोटाले का जिम्मेदार कौन?
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने एक्स पर लिखा है कि जब बाजार में हर चीज एमआरपी पर मिलती है, तो शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत क्यों? इसलिए कि यह एक बड़ा खेल है और इस खेल में कई अफसर और शराब माफिया की टीमें खेल रही हैं। बिना राजनीतिक शह के न तो आबकारी अफसर हिम्मत कर सकते हैं और न शराब माफिया। समझ लीजिए कि इस गोरखधंधे की डोर किसके हाथ होगी।
सिंघार ने लिखा है कि आश्चर्य की बात तो यह कि आबकारी आयुक्त ने 1 अप्रैल से एमपी की हर शराब दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा करने का आदेश दिया, कीमत भी तय कर दी, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ। सिंघार ने लिखा कि ये जानकारी उपमुख्यमंत्री और आबकारी विभाग संभालने वाले देवड़ा जी की जानकारी में भी आई होगी। उन्होंने कुछ किया नहीं या उन्हें करने नहीं दिया गया। शराब की मूल कीमत और खरीददारों से वसूली गई कीमत का फर्क ही सारे खेल की जड़ है। सिंघार ने कहा कि मैं तो एमपी में शराबबंदी का पुरजोर समर्थक हूं, सरकार इस पर विचार ही नहीं कर रही। फिर भी राजस्व के लिए शराब बेचना सरकार की मजबूरी है, तो सही कीमत पर तो बिके।