अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से भारत दौरे पर, पीएम मोदी से होगी मुलाकात.


अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल से भारत दौरे पर, पीएम मोदी से होगी मुलाकात
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय और वेंस की प्रेस सचिव ने की है।
अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,यह उपराष्ट्रपति वेंस की पहली भारत यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान वह 21 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।"
बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंस और उनका प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इसके अलावा, वेंस का जयपुर और आगरा का दौरा भी प्रस्तावित है, जिसके बाद वह 24 अप्रैल को वॉशिंगटन डीसी रवाना होंगे।
मंत्रालय ने आगे कहा कि यह यात्रा दोनों देशों को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को जारी संयुक्त बयान के कार्यान्वयन की प्रगति पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।
उधर, वेंस के कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे।
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ से 90 दिनों की अस्थायी राहत दी है। ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
ऐसे में जेडी वेंस की भारत यात्रा को रणनीतिक और व्यापारिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।