टाइम मैग्जीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी, रेशमा केवलरमानी बनीं एकमात्र भारतीय मूल की प्रतिनिधि.


टाइम मैग्जीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी, रेशमा केवलरमानी बनीं एकमात्र भारतीय मूल की प्रतिनिधि
टाइम मैग्जीन ने वर्ष 2025 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी कर दी है। इस बार की सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली है।
हालांकि हैरानी की बात यह है कि इस साल किसी भी भारतीय नागरिक को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। जबकि पिछले साल, 2024 में, भारत से अभिनेत्री आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक को इस सूची में जगह मिली थी।
इस वर्ष, भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी को टाइम मैग्जीन की सूची में स्थान दिया गया है। उन्हें "लीडर्स" श्रेणी में शामिल किया गया है। रेशमा अमेरिका की प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी वर्टेक्स की सीईओ हैं और कंपनी की पहली महिला सीईओ भी। वह मात्र 11 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई थीं।
टाइम मैग्जीन ने रेशमा के बारे में लिखा कि वे जानती हैं कि विज्ञान की सीमाओं को किस तरह आगे बढ़ाया जाए। उनके नेतृत्व में वर्टेक्स ने CRISPR तकनीक से बनी सिकल सेल एनिमिया की दवा को पहली बार अमेरिकी FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से मंजूरी दिलाने में सफलता प्राप्त की है। यह दवा मरीज के डीएनए में बदलाव कर बीमारी का इलाज करने में सक्षम है।
रेशमा का मानना है कि “हमारे शरीर की भाषा डीएनए है, और भविष्य में वही दवाएं कारगर साबित होंगी जो हमारे डीएनए के जरिए हमारे शरीर से संवाद कर सकें।”
सूची में रेशमा के अलावा अन्य प्रभावशाली नेताओं में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जैसे नाम भी शामिल हैं।