Published On :
17-Apr-2025
(Updated On : 17-Apr-2025 10:13 am )
डोनाल्ड ट्रंप का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर तीखा हमला: 'अब ये पढ़ाई के लिए अच्छी जगह नहीं रही'.
Abhilash Shukla
April 17, 2025
Updated 10:13 am ET
डोनाल्ड ट्रंप का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर तीखा हमला: 'अब ये पढ़ाई के लिए अच्छी जगह नहीं रही'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर निशाना साधा है। ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अब पढ़ाई-लिखाई के लिए एक अच्छी जगह नहीं रही है।
ट्रंप ने लिखा, "सभी जानते हैं कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अपने रास्ते से भटक गई है।" उन्होंने विश्वविद्यालय में भर्ती किए जाने वाले शिक्षकों को 'मूर्ख' करार दिया और कहा कि अब यह संस्थान दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटीज़ की सूची में नहीं रखा जाना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा, "हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अब एक मज़ाक बन गई है। यह नफ़रत और मूर्खता सिखाती है और इसे अब किसी भी प्रकार की सरकारी फंडिंग नहीं मिलनी चाहिए।"
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब व्हाइट हाउस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को प्रशासन, भर्ती और दाख़िले की प्रक्रियाओं में बदलाव करने संबंधी एक लिस्ट भेजी थी। यह लिस्ट कैंपस में यहूदी विरोधी भावना से निपटने के मकसद से तैयार की गई थी।
हालांकि, हार्वर्ड ने इन मांगों को ख़ारिज कर दिया और कहा कि व्हाइट हाउस उस पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है। इसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड को मिलने वाली लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर की सरकारी फंडिंग रोक दी थी।