Published On :
23-Aug-2024
(Updated On : 23-Aug-2024 06:42 pm )
पीएम मोदी को जो करना था कर दिया, अब चाहे दुनिया जो अर्थ लगाती रहे, गले लगाना, कांधे पर हाथ रखना कोई बुरी बात तो नहीं.
Harish Fatehchandani
August 23, 2024
Updated 6:42 pm ET
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की यात्रा पर थे। तय कार्यक्रम अनुसार उनकी मुलाकात राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से हुई और इसके बाद जो कुछ हुआ, वह पूछिए मत। दोनों की मुलाकात का फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एक बड़े भाई की तरह गले लगाना, कंधे पर हाथ रखकर धीरज बढ़ाना, पूरी दुनिया को काफी कुछ संदेश दे गया।
पीएम मोदी ने शुक्रवारकोकीवमेंराष्ट्रपतिवोलोदिमिरजेलेंस्कीकेसाथद्विपक्षीयवार्ताकी।दोनोंकेबीचमरियिंस्कीपैलेसमेंतीनघंटेतकबातचीतहुई।इसदौरानपीएममोदीनेकहाकिमैंयहांशांतिकासंदेशलेकरआयाहूं।पीएममोदीनेकहासंघर्षकासमाधानजंगकेमैदानमेंनहींनिकलसकता।उन्होंनेकहाकिबिनावक्तगंवाएहमेंशांतिकेसमाधानकीओरबढ़नाचाहिए।जेलेंस्कीसेमिलनेकेबादपीएममोदीनेकहा, युद्धकीविभीषिकासेदुखहोताहै।युद्धबच्चोंकेलिएविनाशकारीहै।