कमला हैरिस ने मां को किया याद ;कहा मां हमेशा हौसला बढ़ाती थीं.


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के तहत कन्वेंशन प्रोग्राम में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने भाषण की शुरुआत बचपन की यादों के साथ की. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा हौसला बढ़ाती थीं. कमला हैरिस ने कहा, मेरे पिता मुझे सपनों के पीछे भागने के लिए प्रेरित करते थे.
हैरिस ने कहा कि उनकी मां श्यामला भारत से अमेरिका आई थीं. उन्होंने हमें सिखाया कि नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ शिकायत मत करो बल्कि इसे दूर करने के लिए कुछ करो.