भारतीय हमले पर पहली बार बोले पाकिस्तानी पीएम, नूर खान एयरबेस पर मिसाइल गिरने की पुष्टि.


भारतीय हमले पर पहली बार बोले पाकिस्तानी पीएम, नूर खान एयरबेस पर मिसाइल गिरने की पुष्टि
भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किए जाने के दावे पर अब पाकिस्तान की ओर से बड़ी स्वीकारोक्ति सामने आई है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि भारतीय मिसाइलें नूर खान एयरबेस और अन्य स्थानों पर गिरी थीं। उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें हमले की रात ही इसकी जानकारी दी थी।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यह बात धन्यवाद दिवस (यौम ए तशाकुर) के अवसर पर कही, जो भारत के हमलों में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की स्मृति में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा 9 और 10 मई की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे जनरल मुनीर ने सिक्योर्ड लाइन पर फोन कर बताया, 'वज़ीर-ए-आज़म साहब, हिंदुस्तान ने अभी बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। इनमें से एक नूर खान एयरपोर्ट पर और बाकी कुछ अन्य इलाकों में गिरी हैं।'"
यह पहली बार है जब पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने अपने सैन्य अड्डों को हुए नुकसान की खुलकर पुष्टि की है।
इसके साथ ही, शहबाज शरीफ ने भारत से एक बार फिर संवाद की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तीन युद्ध लड़े, लेकिन इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इसका सबक यही है कि हम शांतिपूर्ण पड़ोसी की तरह अपने सभी लंबित मुद्दे, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, को सुलझाएं। जब तक ये मुद्दे हल नहीं होते, इस क्षेत्र में शांति संभव नहीं है। यदि शांति स्थापित होती है, तो हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ सकते हैं।"
प्रधानमंत्री के इस बयान को भारत के सफल सैन्य अभियान और कूटनीतिक दबाव के रूप में देखा जा रहा है।