गाजा में इजराइल का नया सैन्य अभियान, 250 से अधिक लोगों की मौत.


गाजा में इजराइल का नया सैन्य अभियान, 250 से अधिक लोगों की मौत
इजराइली सेना ने घोषणा की है कि उसने गाजा पट्टी पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से एक नया आक्रमण शुरू किया है। सेना का कहना है कि इस अभियान के तहत व्यापक हमले किए जा रहे हैं और सैनिकों की तैनाती भी बढ़ाई जा रही है।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार सुबह से शुरू हुए इजराइली हमलों में अब तक 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
इजराइल ने उत्तरी गाजा में पर्चे गिराकर फिलिस्तीनियों से इलाक़ा खाली करने की अपील की है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब यह आशंका जताई जा रही है कि इजराइल हमास के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज करने की तैयारी में है।
पिछले कुछ दिनों में इजराइली सेना ने अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है। हमास का कहना है कि केवल शुक्रवार को ही 100 से अधिक लोग मारे गए।
वहीं, इजराइल का दावा है कि उसने दर्जनों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है।