सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के.
मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स में 9:30 बजे तक 237.13 अंक गिरकर 84,760.00 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह 50 शेयरों वाला निफ्टी 76.55 अंक लुढ़क कर 25,977.35 पर आ गया था।
आज को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट नजर आई। एयरटेल और सनफार्मा के शेयरों में 1.5% तक की गिरावट है, जबकि एलएंडटी का शेयर 2% ऊपर नजर आया। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट नजर आई। एनएसई के मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट है, जबकि आईटी, बैंकिंग और रियल्टी में मामूली बढ़त नजर आ रही है। भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईटीसी, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, कोटक बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ट्रेंट और एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा और एसबीआई सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभ में रहे।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा के बाद भारतीय बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई। इससे बेंचमार्क फेडरल फंड्स रेट 3.75 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के दायरे में आ गया। इसका असर एशियाई बाजार के रुझान पर भी पड़ा। उल्लेखनीय है कि बुधवार 29 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी करीब 117 अंक की तेजी रहीऔर यह 26,054 के पर बंद हुआ है।