महीने के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान में खुले शेयर बाजार ने बदला रंग, देखते ही देखते हरे हो गए सेंसेक्स और निफ्टी.
मुंबई। अक्टूबर माह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की। देखते ही देखते बाजार ने रंग बदला और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में आ गए। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 41 मिनट के करीब 269.52 अंक की बढ़त के बाद 84,673.98 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। एनसएसई निफ्टी भी 64.95 अंक की तेजी के साथ 25,942.80 अंक के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
शुक्रवार 31 अक्टूबर को सेंसेक्स 24 अंकों की गिरावट के साथ 84,379.79 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 14 अंक टूटकर 25,863.80 के लेवल पर ओपन हुआ। बाजार खुलने के पांच मिनट के अंदर ही यह अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में आ गया। मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाइटन कंपनी और एसबीआई, जो शीर्ष लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल हैं। इसके विपरित मैक्स हेल्थकेयर, सिप्ला, एनटीपीसी, इंटरग्लोब एविएशन और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन और आईटीसी प्रमुख लाभ में रहीं। एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट नजर आई।