सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट.
मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला। सेंसेक्स 256.13 अंक टूटकर 83,682.58 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की गिरावट के साथ 25,672.10 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में 9:43 बजे तक सेंसेक्स 24.53 अंक गिरकर 83,914.18 अंक पर आ गया, वहीं एनएसई निफ्टी 4.15 अंक प्रतिशत गिरकर 25,717.95 अंक पर आ गया था।
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के साथ खुले, वहीं बैंक निफ्टी में हल्की तेजी देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली हावी रही। निफ्टी के प्रमुख लूजर्स में नेटवेब टेक, जेनसर टेक, चेन्नई पेट्रोलियम और ब्लूडार्ट शामिल हैं। इन शेयरों में शुरुआती सत्र में 2% से 5% तक की गिरावट देखी गई। आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, पावरग्रीड के शेयरों में तेजी दिख रही है, वहीं मारुति, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाइटन, इटर्नल और टीसीएस के शेयरों में गिरावट नजर आई।